राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय)। कस्वे में आज कटरा बाजार फाटक से लेकर मांट फाटक तक रेलवे रोड के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा सड़क का निरीक्षण किया गया । आज कल में जेसीबी द्वारा मिट्टी को समतल कर यात्रियों के लिये स्टेशन जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सड़क निमार्ण कार्य के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की मांट फाटक को बंद करने की योजना है। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अल्टीमेटम देने के बाद आज रेलवे रोड के सहारे अस्थायी रूप से लगी सब्जी की दुकानें ढकेल फल विक्रेताओं ने अपनी अपनी दुकानें स्वतः ही हटा ली। इस दौरान रेलवे सिग्नल इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी और आरपीएफ पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कस्वे के मुख्य बाजार कटरा रेलवे फाटक को बंद करने की जानकारी होते ही कस्बावासी एक जुट हो गए है। जिसके लिये सोमबार को राया संघर्ष समिति के पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल ने मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराकर एक ज्ञापन दिया। विधायक द्वारा इस मामले में राया वासियो को होने वाली परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी सीपी सिंह से फोन से वार्तालाप की एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को फैक्स द्वारा समपार संख्या 344 सी मांट फाटक को बंद करने की कार्यवाही को रुकवाने की गुहार लगायी । विधायक राजेश चौधरी ने कहा की राया वासियो का अहित नही होने देंगे। इस दौरान समाजसेवी भूपेश अग्रवाल विशाल पाराशर राकेश बंसल अंकुर देवा प्रधान सौरभ गर्ग विकास चौधरी सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।