अनुज सिंघल
फरह। आखिर वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। पंचायत चुनाव के बाद फरह ब्लाॅक के ग्रामीण इलाकों को कोरोना विस्फोट हो गया। फरह कस्बा समेत ब्लाॅक के विभिन्न गांवो में कुल 27 पाॅजीटिव मिले। कस्बा फरह के साथ फरह ब्लाॅक के ग्राम जमालपुर, मिर्जापुर, रैपुराजाट, विसू धानातेजा, बेरी, बबूरी, चुरमुरा, नगला मुन्नी, सीएचसी फरह, पींगरी, मखदूम, परखम, मलिकपुर में कुल 27 पाॅजिटिव मिलने से ग्रामीण इलाकों में हडकम्प मच गया है।
फिर भी गांवों में ना तो कोई मास्क पहन रहा है ना ही कोई सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है। हाल ही सम्पन्न हुये चुनावों में बडी संख्या में लोगों को पूरे क्षेत्र में आना जाना रहा है। इसी के कारण इस तरह की स्थिति का कयास लगाया ही जा रहा था। गांवो के लोग भी आस पास बाहर जाने पर पुलिस के चालान के डर से ही मास्क लगा रहे हैं। अन्यथा अभी भी मास्क और सामाजिक दूरी को गांवों में दिखाई नहीं पड रही। अभी भी लोगों ने जागरुकता नहीं दिखाई तो आगे स्थिति और भयावह हो सकती है।