मथुरा। नगरीय क्षेत्र में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव और लक्षण युक्त व्यक्तियों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से नगर निगम द्वारा औषधि किट का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम चरण में सोमवार को 800 किट का वितरण किया गया। आजकल में 2000 और औषधि किट बनवाई जा रही हैं।
नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा के व्यक्तिगत प्रयासों से 70 वार्डों में बनी निगरानी समितियों को यह औषधि किट उपलब्ध कराई जा रही है प्रत्येक निगरानी समिति को 10-10 औषधि किट दी जाएंगी। इस व्यवस्था का प्रभारी निगरानी समिति/अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी को बनाया गया है।
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन एवं धानुका संस्थान वृन्दावन के संयुक्त प्रयास से निगरानी समितियों को निःशुल्क औषधि किट वितरण का कार्य सोमवार से प्रारम्भ हुआ। औषधि किट प्राप्त करने वालों में लक्षणयुक्त व्यक्तियों की अग्रिम कार्यवाही (यथा-सैंपलिंग, उपचार एवं अन्य) हेतु प्रभारी निगरानी समिति/अपर नगर आयुक्त, जनपद के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करायेंगे।
इस संबंध में आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि औषधि किट में शासनादेश के अनुरूप औषधि लेने की विधि एवं बचाव हेतु उचित सलाह उपलब्ध करायी जा रही है। कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए नगर निगम हर संभव प्रयत्न कर रहा है। उन्होंने बताया की पार्षदों के माध्यम से निगरानी समितियों को यह औषधि किट उपलब्ध कराई जाएगी।