वृंदावन । अक्षय तृतीय पर्व के दृष्टिगत स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ नगर निगम द्वारा प्रबंध कराये गये है जिसके अन्तर्गत श्री बांके बिहारी जी मंदिर एवं सभी मंदिरों के आसपास क्षेत्र में तथा वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में सुदृढ सफाई का कार्य कराया गया है। अक्षय तृतीय पर्व के दृष्टिगत आस-पास के क्षेत्र में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करते हुये सफाई का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्थित किये जाने हेतु बैरीकेटिंग का कार्य कराया गया है। पेयजल हेतु पानी के टैंकर एवं शौच हेतु मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये ठा. बांकेबिहारी जी मन्दिर को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ हेतु मैटिंग बिछायी गयी है।
उक्त सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के दृष्टिगत नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास क्षेत्र मंदिर से जुड़े हुए मार्गो एवं परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर क्षेत्र एवं परिक्रमा मार्ग में सफाई संतोषजनक पायी गयी। नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा परिक्रमा मार्ग पर रेलिंग तथा रेलिंग से लगे हुए पत्थर (कर्व स्टोन) को कलर पेंटिंग कराने तथा वाॅल पेंटिंग कच्ची परिक्रमा में अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग अधिशासी अभियंता जल रामकैलाश सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र बीवीजी उज्जवल बृज तथा नेचर ग्रीन कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।