मथुरा। अमृत सृजन फाउंडेशन द्वारा आरियाना वेलनेस के परिसर में सद्भावना ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष IAS एस बी सिंह सहित एक दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई।
यह रक्तदान शिविर अमृत सृजन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का ही एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। शहर के जाने माने व्यक्तियों द्वारा इस रक्तदान आयोजन में भाग लिया गया। अमृत सृजन फाउंडेशन भविषय में भी इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करती रहेगी।
इस मौके पर रक्तदान करने वालों में डा.आशीष गोपाल डा.रूपा अग्रवाल गोपाल डा.झूमी कुलश्रेष्ठ आशीष नवल मोटर अभिषेक दिलीप भारद्वाज कुलदीप शर्मा कृष्ण कांत ओम प्रकाश मोनू चौधरी मनोज शर्मा योगेश आदि थे। सद्भावना ब्लड बैंक के संचालक संजीव सारस्वत ने बताया कि 19 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफीसर डा प्रदीप पाराशर ने बताया कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। समय-समय पर लोगों को रक्तदान करते रहने चाहिए। सुशील रिंकू तरून सौरभ धर्मेन्द्र नितिन आदि मौजूद रहे।