मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस ने शनिवार को जनपद के प्राइवेट स्कूलों द्वारा अपनी मनमानी कर दुकानदारों से सेटिंग कर अभिभावकों को महंगी किताबें स्कूल ड्रेस आदि खरीदने एवं अनुचित फीस वसूलने तथा प्रत्येक वर्ष एडमिशन फीस लिए जाने के विरोध में कचहरी स्थित धरना स्थल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया।
जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूल हेतु फीस किताबें एवं यूनिफार्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बननी चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
विशाल पैदल मार्च में विक्रम वाल्मीकि शिव दत्त चतुर्वेदी कुंवर सिंह निषाद पुनीत बघेल अबरार कुरैशी हरवीर सिंह पुंडीर प्रदीप सागर विवेक अग्रवाल जिलानी कादरी अप्रतिम सक्सेना शैलेंद्र चौधरी मानवेंद्र पांडव प्रवीण भास्कर संजय पचौरी अजय कुमार नरेंद्र शर्मा बनवारी चौधरी अश्वनी शुक्ला चौधरी मोहन सिंह अनम धन्य तिवारी आबाद मोहम्मद महेश चौबे दीपक आर्य रिजवान विनेश सनवाल निलेश जादौन तपेश गौतम राहुल शर्मा रवि वाल्मीकि मोनू चौधरी सतीश राजोरिया कासन रिजवी मुस्लिम कुरैशी रूपेश धनगर अनिल खरे इंद्रजीत गौतम नसरुद्दीन अब्बासी अनवर फारुकी पूरन सिंह मुकेश सिसोदिया सत्यम चतुर्वेदी सुरेश शर्मा अविनाश पांडे राजकुमार शर्मा बलवीर सिंह शंकर लाल भगवान सिंह लीलाधर शैलेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार हिरदेश कुमार शिवम शर्मा पवन चौधरी अगर प्रताप जगदीश कुमार ज्ञान सिंह चौधरी विवेक धनगर रज्जू कुरैशी आदि कांग्रेस जन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।