मनोज वार्ष्णेय
राया । मथुरा के राया कस्वे में बिगत एक साल से पति को छोड़कर एक युवक के साथ रह रही युवती की प्रेमी व उसके परिजनों से अनबन होने पर शुक्रवार की सायं विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस दौरान युवती की हालत खराब हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसकी हालत में सुधार है। वही युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। उक्त युवती पर एक तीन बर्षीय बेटी है मांट निवासी पति से तलाक होने के बाद युवती बलदेब रोड पर किराए के मकान में रह रही थी । इस दौरान युवती के राया निवासी एक युवक से सम्बंध बन गए और युवती युवक के साथ रहने लगी। युवक के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती से कहासुनी कर दी वही प्रेमी ने भी युवती से सम्बंध तोड़ दिया। इस दौरान प्रेमी से क्षुब्ध होकर युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद प्रेमी और उसके परिजन फरार हो गए है। युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।