मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। लायंस क्लब आफ मथुरा स्टार्स 22 मार्च शनिवार को केबी ग्रुप के साथ मिलकर विश्व प्रसिद्ध गायक सागर भाटिया द्वारा सागर वाली कव्वाली का आयोजन पहली बार मथुरा में करने जा रहा है। यह कार्यक्रम का प्रबंधन टीम इनोवेशन्स द्वारा किया जा रहा है एवं टिकिट बुक माय शो ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से एंट्री की सुविधा रहेगी। यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल इंटीरियर ने बताया कि यह आयोजन छटीकरा स्थित श्री विवेक हेरिटेज में होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की रुपरेखा एक साल पहले ही तैयार की गई थी लेकिन अब इसके लिए संबंधित टीम से तिथि तय हो सकी है। कार्यक्रम में एक हजार लोगों की आने की सुविधा होगी। टिकट को संबंधित नंबर से भी लिया जा सकता है। सगर भाटिया अपने इंडिया टूर पर निकले है जिसमें वह 22 शहर में शो करेंगे । मथुरा में उनका पहला शो होगा । इस मौके पर क्लब के सचिव देवाशीष अग्रवाल मेंबर चेयरपर्सन सचिन चौधरी ग्रुप लीडर्स संचित अग्रवाल प्रायोजक मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।