मथुरा । विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में दीपावली 31 अक्टूबर व 1 नवंबर अन्नकूट के भव्य दर्शन होंगे। पुष्टिमार्ग के संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश की विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी के द्वारा किया जाता है और उसी के तहत दीपावली ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और सायंकाल 6:00 बजे लक्ष्मी गणेश जी का पूजन होगा और और शयन के दर्शन में कान जागाई होगी और मंदिर के मुखिया जी गाय के कान में अन्नकूट महोत्सव गोवर्धन पूजा में आने के लिए निमंत्रण देंगे ।
1 नवंबर को गोवर्धन पूजा महोत्सव होगा । इसके विशेष दर्शन प्रातः काल 10:00 बजे खुलेंगे अर्थात 1 नवंबर को प्रातः काल कोई झांकी नहीं खुलेगी सीधे 10:00 बजे गोवर्धन पूजा के दर्शन खुलेंगे उसके बाद अन्नकूट के विशेष दर्शन सांयकाल 4:00 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक खुलेंगे ।