मथुरा। महानगर के वार्ड नं 31 में नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थानीय पार्षद मुन्ना मलिक के साथ औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण से नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में उनको जहां कमी पाई गई उनका समाधान करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया। बलभद्र कुंड की बेंच टूटी मिली उनको नई लगवाने के आदेश दिए साथ ही पौधे लगवाने और कुंड में जो मलमूत्र बह रहें हैं उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए व भूतेश्वर अखाड़ा जहां की मलविद्या प्रसिद्ध है उसका भी निरीक्षण किया। उन्होंने दाऊजी मंदिर की खराब सड़क का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए और मंदिर के दर्शन किए। इसके अलावा नवनीत नगर रोड जेपी रिसोर्ट के पास खराब पड़ी सड़क की जांच के साथ ठीक करने एवं पुलिया और एलईडी लाइट व हाइमास्क लाइट को ठीक करने के निर्देश भी दिए। वार्ड में सफाई कार्य से नगर आयुक्त संतुष्ट नजर आए।
वार्ड नं 44 में नाला, जल निकासी व पार्क का निरीक्षण उन्होंने पार्षद निरंजन खुटेला के साथ किया। उन्होंने नाला बनवाने के साथ जल निकासी और पार्क के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि लाइट सड़कें पार्क आदि पर काम चल रहा है और अभी तक जो कार्य हुए हैं उनका जायजा लेने के साथ विकास की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है ।