मथुरा। 28 मार्च रविवार को धुलेंडी पर्व से पूर्व चतुर्वेद समाज का डोला दोपहर 2:00 बजे ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश से प्रारंभ होगा। इस संबंध में चतुर्वेद समाजबाडी में हुई प्रेस वार्ता में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने बताया कि चतुर्वेदी समाज के डोले में कोराना के नियमों का पालन किया जाएगा और माथुर चतुर्वेद परिषद अपनी ओर से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करेगी। जनता से अपील है कि वह पानी के रंगों का प्रयोग न करें और केवल शुद्ध गुलाल और पुष्प से ही लोगों का स्वागत करें क्योंकि हम और आप स्वस्थ रहेंगे तभी यह जीवन आगे चलेगा।
परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एड. ने बताया कि डोले में सर्वप्रथम ऊंट पर ढोल लेकर आदमी बैठेगा उसके बाद ढोल ताशे गणेश जी की झांकी और विभिन्न नगरों के डीजे वा ट्रैक्टर रहेंगे उसके बाद प्रकाश बैंड झांकी एवं डीजे होगा और एक बोलते हुए झांकी द्वारकाधीश की झांकी शहनाई और मुख्य डोला चलेगा। संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार जोन में विभाजित किया गया है और मेले की भव्यता को ख्याल रखते हुए इस बार पुष्प और गुलाल का ही प्रयोग किया जायेगा । इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज पाठक (कोषाध्यक्ष), कमल चतुर्वेदी और मंत्री नीरज चतुर्वेदी विनोद चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।