मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 इस बार कई रूप में आकर्षक होगा । मंगलवार 1 अक्टूबर को नेत्र चिकित्सा शिविर से प्रारंभ होकर प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास के द्वारा कवि सम्मेलन से अग्रसेन महोत्सव का समापन किया जाएगा। शनिवार को अग्र वाटिका में हुई प्रेस वार्ता में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले ने बताया कि सप्त दिवसीय अग्रसेन महोत्सव का प्रारंभ 1 अक्टूबर को सर्व समाज के लिए स्व. मेघ अग्रवाल की स्मृति में नेत्र चिकित्सा व परीक्षण शिविर तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला पर किया जाएगा। उसी दिन 3 बजे दिव्यांग सेवा शिविर अग्र वाटिका पर आयोजित होगा जिसमें दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे एवं शाम 5 बजे यमुना मिशन पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल और मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास अग्रवाल काजू वालों ने बताया द्वितीय दिवस प्रात 10 बजे दरेसी अस्पताल में रोगियों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरण किया जायेगा। पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल ने कहा इसी दिन 11 बजे ब्लड डोनेशन शिविर अग्र वाटिका पर आयोजित होगा। शाम को सृजन संस्था में कुष्ठ रोगियों के स्वस्थ बच्चो का सहयोग किया जायेगा। शाम 6 बजे अग्रसेन घाट लक्ष्मी नगर पर भव्य दीपदान का आयोजन होगा। उपाध्यक्ष योगेश कागजी कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल रद्दी वाले ने बताया तृतीय दिवस प्रातः 7 बजे अग्रसेन अतिथि भवन कुशक गली में एवं 8.00 बजे अग्र वाटिका पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 8.30 बजे अग्रसेन चौराहे पर महाराज अग्रसेन जी का माल्यार्पण एवं कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। तिलक द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल मांट वाले एवं कृष्ण मुरारी नेताजी ने बताया प्रातः 10 बजे तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला पर ध्वजा रोहण, हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। धीरज गोयल एवं कपिल अग्रवाल पी एल ए ने बताया 4 अक्टूबर शाम 4 बजे चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज से श्री महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा बहुत ही धूम धाम से निकाली जाएगी जो प्रमुख बाजारों घीया मंडी,चौक बाजार,डोरी बाजार,छत्ता बाजार,होलीगेट से होते हुए चंपा अग्रवाल पर ही समाप्त होगी। प्रचार मंत्री संदीप अडूकी वाले एवं मुख्य मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू ने बताया 5, 6 एंव 7 अक्टूबर को भव्य अग्रसेन मेला रामलीला मैदान महाविद्या में लगाया जाएगा। मेला के मुख्य संयोजक किशोर मित्तल विभोर सदर ने बताया मेले कि प्रथम दिन दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना, महाकाल रूपम रंगारंग मंचीय कार्यक्रम से मेले का उद्घाटन होगा। प्रतिभाजन सम्मान वरिष्ठ जन सम्मान एवं मेधावी छात्र छात्रा सम्मान भी किया जाएगा।
महिला समिति की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल एवं मीरा अग्रवाल ने बताया मेले के प्रथम दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं अग्र वाटिका पर आयोजित की जाएगी जिसमें अग्र समाज के सभी वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। अंजना अग्रवाल मधु अग्रवाल ने बताया कि मेले के दूसरे दिन को माधवी दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें वरिष्ठ मातृ सम्मान एवं एक सम्मान शक्ति के नाम मर्दानी गरबा अग्रसेन मेले में, महालक्ष्मी स्तुति अहिल्याबाई दूरदर्शन मर्दानी, अग्रसेन बंदना अतुल हार्डवेयर ने बताया कि डॉ कुमार विश्वास द्वारा कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
प्रेस वार्ता में बांके लाल घुंघरू वाले हेमंत अग्रवाल शिव कुमार अग्रवाल मुकेश गर्ग कोसी वाले मनोज सर्राफ अतुल शोरावाला दीपक गर्ग आड़ती दीपक अग्रवाल योगेश गोयल मनोज कागजी महेश कसेरे हेमन्त अग्रवाल दीपक गर्ग गौर हरी सोनू मनीष चौधरी सर्वेश सिंघल योगेन्द्र अग्रवाल राधा रमन अक्षय गर्ग विकास शोरा वाले विपिन एड. पुनीत बंसल शिवम अग्रवाल हेमेंद्र गर्ग राधाड्डष्ण सूतिया मनीष कुमार मनीष मित्तल निर्देश अग्रवाल नवीन कुमार राजकुमार गोयल नितिन अग्रवाल विवेक बंसल राघव चौकसी विकास खोआ आदि मौजूद रहे।