मथुरा । कान्हा की नगरी में सड़कों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत प्रोजेक्ट मथुरा की टीम ने गत दिन को महानगर के हृदय स्थल होली गेट पर अपना चाक ऑफ शेम अभियान चलाया। होली गेट से विकास मार्केट तक चले अभियान में टीम के सदस्यों ने सड़कों पर आमजन द्वारा फैलाई गई गंदगी को उजागर किया। सदस्यों ने चाक से सड़कों पर स्वच्छता स्लोगन लिखे और लोगों से कूड़ेदान इस्तेमाल करने की बात की। अभियान के दौरान टीम ने जगह-जगह सड़कों पर कचरे का ढेर पाया। स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्हें बताया गया कि सफाई कर्मचारी कचरे को झाड़ू से इकट्ठा जरूर करते हैं मगर उसको तत्काल उठाया नहीं जाता। जिससे वह कचरा उड़कर इधर-उधर फैल जाता है।
जिससे सड़कें पुनःगंदी हो जाती हैं। इस समस्या को समाप्त करने के लिए टीम प्रोजेक्ट मथुरा ने नगर निगम को सूचित किया कि वह सड़कों की सफाई कराते समय झाड़ू के साथ साथ कचरे को उठाने के लिए ढकेल जरूर रखें। जिससे कचरा साफ करने के बाद ढकेल में डाल दिया जाए। इस अभियान में विपुल सीए, नेहा शर्मा , साक्षी, कुशाग्र,अर्पित, हर्षित आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही विपिन सिंघल भी होली गेट पर टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।