मथुरा। “कांग्रेस दिलायेगी न्याय” का शुभारंभ सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विक्रम पांडे द्वारा एक स्थानीय होटल में किया गया जिसमें वृंदावन निवासी दीपक पाराशर को सोशल आउट रीच का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांगेस प्रदेश संयोजक विक्रम पांडे ने कहा जैसा आप सब लोग जानते ही हैं कि पूरे प्रदेश में जनता समस्याओं से पीड़ित है जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति को उसका हक नही मिल पा रहा है। जनता को उसका हक दिलाने एव जन समस्याओं का त्वरित एवम प्रभावी निस्तारण कराने के लिए “कांग्रेस दिलाएगी न्याय” कायक्रम का शुभारंभ करने जा रही है।
इस संबंध में प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रोडवेज अधिकारी कार्यालयों के बाहर “सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा एक न्याय पेटिका लगाई जायेगी जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र डाल सकता है उक्त पेटिका पर हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्स एप नंबर तथा ई मेल आईडी भी लिखी होगी ।
पूर्व नेता कांग्रेस विधानमंडल दल प्रदीप माथुर ने कहा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और समय-समय पर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। सर्वप्रथम श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रेम मंदिर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर एवं द्वारिकाधीश मंदिर एवं विश्राम घाट पर न्याय पेटिका लगाई जाएगी।
एआईसीसी सदस्य नेता महेश पाठक ने कहा न्याय समिति के सदस्यों की संख्या कम से कम पांच होगी। जिला स्तर पर गठित न्याय समिति की बैठक कम से कम एक सप्ताह में एक बार जरूर जाएगी जिसमे न्याय पेटिकाओ में आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण हल जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर उनका निस्तारण प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा कराया जायेगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आउट रीच विभाग दीपक पराशर ने बताया कि सेवानिवृत अधिकारी एडवोकेट पूर्व सैनिक युवकों एवं महिलाओं को संगठन से जोड़ा जायेगा। प्रेस वार्ता में आबिद हुसैन भगवान सिंह वर्मा बिहारी कान्त तिवारी सोहन सिंह सिसौदिया प्रकाश शर्मा दीपक पाठक चौ.कृष्णवीर सिंह प्रवीन ठाकुर यतेन्द्र मुकद्दम सिम्मी बेगम विवेक अग्रवाल महेश रावत चौ. रामभरोसी डॉ. नंदन सिंह पार्षद रेनू चौधरी विनोद चतुर्वेदी शिखा चौधरी हरीश पचौरी अब्दुल कलाम विणु राजपूत आनंद शर्मा आदि उपस्थित थे ।