मथुरा। नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड द्वारा जयपुर मे राष्ट्रीय नवोदय गौरव अवार्ड एवं कोर कमेटी मीटिंग-2024 का ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिसमे मथुरा के भगवान सिंह भोला नगर निगम मथुरा वृन्दावन में लिपिक को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा ओम बिरला द्वारा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे नवोदय परिवार के सांसद डाॅ. हेमांग जोशी (सासंद, वडोदरा) की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही देश के प्रतिष्ठित नवोदयन्स बिज़नेसमैन, प्रशासनिक अधिकारी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आरएएस, आरपीएस, नवोदय गुरुजन एवं कर्मचारी, जज, डॉक्टर्स, अध्यापक-प्राध्यापक, इंजीनियर्स, पुलिस, रक्षा यूनिफार्म, सीए, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, एक्टर्स, पत्रकार, निजी क्षेत्र के कर्मचारी सहित तमाम नवोदयन्स हस्तियों की विशेष उपस्थिति रही। नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड द्वारा लोकसभा स्पीकर से नवोदय यूनिवर्सिटी खोलने व एन वी एस के गुरुजनों एवं कर्मचारियो के लिए पेंशन शुरु करने की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष के कर कमलों से दिल्ली एवं जयपुर में नवोदय अतिथि गृह का लोकार्पण किया गया।