वृंदावन। अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल वृन्दावन द्वारा अग्निशमन विभाग के सहयोग से वृन्दावन के बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया
नगर अध्यक्ष पार्षद वैभव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिये सैनिटाइजेशन अभियान विद्यापीठ चौराहे से प्रारंभ होकर बाँकेबिहारी बाजार, अठखम्भा, बनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाजार, प्रताप बाजार, सर्राफा बाजार, अनाज मंडी, चुंगी चौराहा, गोपीनाथ बाजार तक चलाया गया।
व्यापार मंडल ने व्यापारियों से मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने व कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार जायसवाल, महामंत्री सतीश चौधरी, रामकृष्ण बंसल, पार्षद पंकज अरोड़ा, गोविन्द खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।