मथुरा । जेसी वीक के आखिरी दिन जेसी सप्ताह के दौरान किए गए कार्य हेतु सभी को अवार्ड दिए गए तथा कमल पत्र का सम्मान जेसी नित किशोर गर्ग को दिया गया। कार्यकम संयोजक जेसी विशाल तरौली, जेसी अनुज पटका, जेसी प्रहलाद सर्राफ, जेसी डा. कन्हैया लाल, जेसी राकेश जोहरी, जेसी बालकिशन सर्राफ, जेसी विजय बंसल आदि को पुरस्कृत, लेडी जेसी उपासना गुप्ता, जेसी दिनेश वृंदावन द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह द्वरा दीप प्रज्वलित करके हुआ। क्लब के अध्यक्ष अवधेश गौतम एडवोकेट द्वारा बताया गया कि जेसी वीक के दौरान संस्था द्वारा जिला अस्पताल पर फल वितरण वेद मंदिर में हवन के पश्चात पौधारोपण एवम उन पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टी गार्ड लगवाए, काली मंदिर पर भोजन वितरण एवम जरूरतमंदों को राशन और राहत सामग्री बाटने जैसे सामाजिक कार्य किए और इस प्रकार के कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह द्वारा समाज सेवा के कार्यों की सरहाना की एवम आगे भी इसी प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसी संजय बजरंग, जेसी मोहन कंठी, जेसी राजीव कोयला जेसी दीपक गुप्ता एमएमआई , जेसी पवन मार्बल जेसी अभिनव गोयल आदि उपस्थित रहे।