मथुरा । जेसी सप्ताह के अंतर्गत 15 सित. को जेसी आई मथुरा आन्या द्वारा ग्रेट डे और डायमंड जुबली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत जेसी सप्ताह में किये गए सभी कार्यक्रमो के संयोजको को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ संस्था के कुछ बच्चे जिन्होंने इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडियट में अच्छा परिणाम हासिल किया था उन्हे भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरुस्कार वितरण के पश्चात बाद केक काटकर डायमंड जुबली समारोह मनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन गुंजन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम कॉनवीनर पारुल अग्रवाल रही।
कार्यक्रम में अध्याय अध्यक्ष ऋतु सिंघल, सचिव जतिका अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, शिल्पी बंसल, अनु अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, श्वेता, सोनिका, ऋतु, तृप्ति, बरखा, आरती आदि उपस्थित रहे।