गोवर्धन। चलो वृषभान गोप के द्वार जन्म लियौ मोहन हित श्यामा, आनंद निधि सुकुमार व राधा प्रगट भईं, लढ़ेती राधा प्रकट हुई आदि पदों से राधाकुण्ड वृषभानु नंदिनी के जन्मोत्सव पर गूंज उठा। राधाकुण्ड में भाद्रसुदी की अष्टमी को सुबह चार बजे कल्याणकारी शक्ति स्वरूपा भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्म धूमधाम से मनाया गया। लाडली जी के दिव्य विग्रह का पंचामृत से अभिषेक कर मंदिर परिसर में जन्म के बधाई पदों का गुणगान किया गया।
बुधवार को लाडली जी के जन्म के बाद नगर के युवा मित्र मण्डली के दर्जनों भक्तों ने राधारानी के विग्रह को डोला में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। राधारानी का गोल्ड़न कलर और सुगंधित फूलों से सजा डोला में बिराजमान होकर श्री राधारानी ने अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाई। डोला संगम कुंड से नगर की ओर प्रस्थान किया तो राधारानी के एक झलक निहारने, आरती करने, भोग प्रसाद लगाने एवं बधाई देने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा की गई भोग लगाकर आरती उतारी गई।
इस अवसर पर अवध बिहारी गोस्वामी गौरव उपाध्याय महेश गोस्वामी राधा रमण पचौरी आकाश गोस्वामी कन्हैया गोस्वामी विशाल उपाध्याय जीतू गोस्वामी पप्पन पटेल यश जोशी दीपू जोशी अमन तिवारी रितेश गोस्वामी आदि भक्त मौजूद रहे।