मथुरा। जनपद मथुरा में श्रीराधा जन्मोत्सव दिनांक 10 से 11 सितम्बर 2024 तक मनाया जायेगा। इस पर्व का मुख्य कार्यक्रम बरसाना स्थित श्री लाड़ली जी मंदिर में होगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री लाड़ली जी मंदिर, बरसाना पहुंचेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समस्त आंगुतकों व जनपदवासियों से निम्नांकित दिशा- निर्देशों का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग हेतु अनुरोध करता हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
1- अपने साथ जितना आवश्यकता हो, उतनी ही सामग्री रखें।
2- कोशिश करे कि दिव्यांग, वृद्ध, छोटे बच्चों को साथ लेकर न जाए।
3- रैली, आयोजन स्थल, उत्सव, दर्शनीय स्थल के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें।
4- किसी भी स्थिति में आपने आगे वाले व्यक्ति को धक्का ना दे।
5- किसी झगडे-फसाद की स्थिति में ना पड़े।
6- जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे है, वहाँ के मानचित्र को जरूर समझ लें।
7- इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर्स का ज्ञान रखे।
8- इमरजेंसी पड़ने पर निकटम तैनात प्रशासन कर्मी से मिले।
9- बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दे।
10- आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।
किसी भी आपात स्थिति हेतु पुलिस- 100/112 , एम्बुलेंस 108 व आपदा कण्ट्रोल रूम- 1077 पर संपर्क करें।