मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन महोत्सव 2024 के अंतर्गत 04 अक्टूबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप की चर्चा पर लगा विराम लग गया है अग्र समाज में निरंतर सहयोगी रहे समाजसेवी अनिल अग्रवाल (लालू) के नाम पर महाराजा अग्रसेन के स्वरूप के लिए सहमति बन गयी है ।
इस निर्णय पर सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले मुख्य चुनाव अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल पूर्व मंत्री बांके लाल सर्राफ मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास काजू शोभा यात्रा मुख्य संयोजक कपिल पी एल ए,राजीव मित्तल सोनू हर्ष व्यक्त किया है।