चिकित्सा केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर चर्चा, सीसीटीवी लगवाने की सलाह
मथुरा। कोलकाता में पिछले दिनों महिला चिकित्सक के साथ हुए लोमहर्षक रेप हत्या कांड के बाद पूरे देश में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठने लगी है। यूपी में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि सभी जिलों में पुलिस अधिकारी चिकित्सकों के साथ बैठक कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करें। इसी कड़ी में गुरुवार को महानगर के जुबली पार्क स्थित आई एम ए भवन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा एक बैठक की गई जिसमें उन्होंने चिकित्सकों को आश्वासन देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
एसपी सिटी डा. अरविन्द कुमार ने आईएमए अध्यक्ष डा.मनोज कुमार गुप्ता सचिव डा.योगेश अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सकों से इस बारे में बातचीत की और हर प्रकार की सुरक्षा का आश्वासन दिया। सुझाव दिए कि सभी चिकित्सा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उचित प्रकाश की व्यवस्था हो। सभी स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराने की सलाह दी। आईएमए पदाधिकारियों ने भी अपना-अपना पक्ष रखा। सिम्स के संचालक डा. गौरव भारद्वाज ने भी पक्ष रखा।
इस मौके पर डा.विपिन ,डा.अनिल चौहान, डा.बीके अग्रवाल, डा. डीपी गोयल, डा.एसके वर्मन, डा.देवेन्द्र, डा.बीएस गोयल, डा.नीरजा गोयल, डा.अल्पना, डा.वर्षा तिवारी, डा.लीना गुप्ता, डा. मुक्ता चौहान आदि चिकित्सक मौजूद रहे।