मथुरा। पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों से संबंधित भाषण दिया और कविता एवं गीत सुनाएं। यह दिवस हमें शिक्षकों के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना की याद दिलाता है । एक अध्यापक ही है जो हमें सही रास्ता दिखाता है कहा भी गया है “गुरु गोविंद डाउ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियौ बताए । गुरु की महिमा का वर्णन करना नामुमकिन है वह हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं ।
मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस.पी शैलेश पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी शिक्षकगणों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में एसपी क्राइम अविनाश कुमार मिश्रा एसपी सिटी अरविंद कुमार एसपी सिक्योरिटी बजरंगबली सिसोदिया एसपी देहात सिंह त्रिगुण विशेन एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा तथा पुलिस विभाग के अन्य अफसर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा वशिष्ठ ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया ।