मथुरा। महा नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री अग्रबन्धु सभा मथुरा के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में प्रमुख समाजसेवी जुगल किशोर अग्रवाल अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल डब्बू महामंत्री चार उपाध्यक्ष के पदों पर रविप्रकाश साड़ी वाले बंशीधर बिजली वाले अनिल अग्रवाल गिलट वाले विजय बंसल सर्राफ़ चुने गये है मंत्री सुनील सर्राफ़ देवेंद्र अग्रवाल बिजली वाले संगठन मंत्री गजानंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष माधव अग्रवाल ऑडिटर अमित सूतिया सी ए और मंत्रिमंडल के अन्य पदाधिकारियों में नीरज बॉबी हाथी वाले राकेश गर्ग आढ़ती तुषार हाथी वाले राधाकिशन सूतिया मितेश बंसल प्रवीण दाल वाले अतुल अग्रवाल शोरा वाले राकेश गुप्ता देवेश सरन सर्राफ़ गौरव टैंट वाले शिवम् किरोड़ी अनमोल विसाबर को चुना गया है । चित्रकूट मसानी पर संपन्न हुए चुनावों में कई सामाजिक बंधुओं द्वारा नामांकन वापिसी के बाद चुनाव पूर्ण हुए ।
मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रज बिहारी गुडेरा वालों ने बताया कि सभी पदाधिकारी और सदस्य तीन वर्षों के लिए चुने गए है । इस मौके पर मुख्य संरक्षक मुरारी अग्रवाल संस्थापक विपिन किरोड़ी पूर्व अध्यक्ष किशोर भरतिया मुकेश सरन सर्राफ़ महेश अग्रवाल प्रेस वाले आदि मौजूद रहे ।