मथुरा। जनपद की प्रतिष्ठित संस्था श्री अग्रवाल सभा का सप्त दिवसीय जयंती महोत्सव अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाना तय हुआ है । इसके अलावा महानगर के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन होना है। इस संबंध में मुकुंद धाम को जयंती महोत्सव का कैंप कार्यालय बनाया गया है। इस कैंप कार्यालय का उद्घाटन श्री रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल और प्रमुख उद्योगपति प्रमोद कसरे ने फीता काट कर किया। जयंती महोत्सव 1 अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच महाविद्या मैदान स्थित रामलीला मैदान में 5,6,7 अक्टूबर को मेला का आयोजन होगा।
कैंप कार्यालय से पूरे मेले की तैयारी प्रारंभ की जाएगी। मुख्य मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू एवं सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बंसल एवं सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले ने बताया कि मेला के मुख्य संयोजक अपने सभी टीम के साथ मेले की तैयारी को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर मेला संयोजक
संदीप अग्रवाल प्रमोद गुप्ता तुषार अग्रवाल अरविंद एडवोकेट हरिओम अग्रवाल मांट वाले कृष्ण मुरारी सराफ गोपाल दास अतुल शोरावाला दीपक अग्रवाल दीपक गर्ग कपिल पी एल ए योगेश गोयल मनोज कागजी महावीर मित्तल सुरेशचन्द्र अग्रवाल हेमंत अग्रवाल योगेश कागजी राजकुमार अग्रवाल अतुल अग्रवाल धीरज गोयल बांके लाल सर्राफ श्रीमती आशा अग्रवाल मीरा अग्रवाल अंजना अग्रवाल मधु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।