– बरसाना में राधाष्टमी को लेकर 10-11 सितम्बर के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू, 16 सेक्टर में बांटा मेला
– 11 सितं को सुबह 4 बजे जन्मेंगी राधारानी, 11 सितम्बर को एक घंटे होंगे अभिषेक के दर्शन
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद अब राधाष्टमी ( राधा जन्मोत्सव) की तैयारी जिला प्रशासन के स्तर पर शुरू हो गई है। 10-11 सितम्बर को राधाष्टमी बरसाना में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी, जिसमें 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए मेला क्षेत्र को 16 सेक्टर में बांट दिया है।
सोमवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। इसमें 10 से 11 सितंबर की सुबह 5 बजे बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में राधा रानी के जन्मोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति तय की गई। जिसमे राधा रानी के जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन एक घंटे, 11 सितंबर की सुबह चार बजे से होंगे। व्यवस्थाओं की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 7 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया।
तय किया गया कि सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा। मंदिर जाने वाले बुजुर्गों के लिए विकल्प रास्ता बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र में 48 पार्किंग स्थल व , 86 बैरियर लगाए जाएंगे। समूचे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की नजर रखने के लिए 52 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमे 29 स्थानों पर अस्थायी व 23 स्थानों पर स्थायी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए समूचे ब्रह्मन्चल पहाड़ी की परिक्रमा देने के बाद राधा रानी गेट से पुनः प्रवेश करना होगा।
अधिशासी अधिकारी बरसाना को निर्देश दिए कि रोप वे वाली सीढ़ियों पर लाइटिंग की व्यवस्था करें, जर्जर मकानों को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ गोवर्धन को निर्देश दिए कि सभी भंडारे रोड से हटकर लगें, रोड पर कोई भी भंडारा न लगे ये सुनिश्चित किया जाए। परिक्रमार्थी को बाहरी रास्ते पर न आने दिया जाए, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाएं। डॉक्टर, पुलिस तथा मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित करें। सीढ़ियों पर कूलर की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए कि सभी खान पीन वाले पदार्थों की गुणवक्तता बनाए रखें।रोडवेज एआरएम को निर्देश दिए कि 120 रोडवेज तथा 20 नगर निगम की बसें लगाई जाएं। बसों से केरियर उतरवाए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन विशेन नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा डॉ भूदेव सिंह एआरटीओ नीतू सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।