मथुरा। सीधे-साधे लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले चार सदस्यों के गिरोह को कार नगदी तमंचा कारतूस सहित दबोच कर सदर थाना पुलिस ने जेल भेजा है।
पत्रकार वार्ता में उक्त मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि एक अगस्त को सदर थाना प्रभारी संजीव दुबे उप निरीक्षक विदित कुमार अमित कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद क्षेत्र में थे तभी मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग, बलजीत पुत्र रिशिपाल निवासी गण शनी बाजार रोड सुलतानपुरी दिल्ली, धर्मपाल पुत्र चंद्र निवासी टिटाना इमालका पानीपत, अनिल पुत्र सूरजभान निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुरा रोहतक हरियाणा को 72 बैंक एटीएम कार्ड एक स्विफ्ट कार नंबर डीएल 4c ए जैड 8753, 5400 रूपए नगद, एक स्वैप मशीन, चार मोबाइल फोन, 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों पर उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली व उत्तराखंड में भी मुकदमे पंजीकृत हैं।