मथुरा। शासन के निर्देश पर मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी 70 वार्डों में सफाई मित्रों की करीब दो दर्जन टीम सफाई कार्य करेगी। अलग-अलग दिन 20 वार्डों में सफाई कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।
1 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर निगम के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में नगर निगम की सफाई हेतु नामित संस्था किंग ग्रुप के सफाई मित्रो की 22 टीमो द्वारा प्रत्येक दिन 20 वार्डो में गहन सफाई कार्य जैसे कूड़ा उठान, नाला सफाई, नाली सफाई, मुख्य मार्गो पर वर्षा के कारण उगे हुए खरपतवार आदि की यांत्रिक मशीनो द्वारा सफाई कटाई कार्य किया जा रहा है एवं यांत्रिक मशीनो द्वारा एंटी लार्वा एवं फॉगिंग का कार्य भी किया जा रहा है ।
रविवार को संस्था किंग ग्रुप द्वारा वार्ड नंबर 1-बिरजापुर, वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 22 बद्री नगर, वार्ड नंबर 12 राधेश्याम कॉलोनी, वार्ड नंबर 20 कृष्णा नगर प्रथम, वार्ड नंबर 23 अहीर पाड़ा, वार्ड नंबर 8 आर्ट वृंदावन, वार्ड नंबर 9 गांधीनगर, वार्ड नंबर 3 गिरधरपुर, वार्ड नंबर 4 ईसापुर यमुना पार, वार्ड नंबर 26 नया नगला, वार्ड नंबर 10 औरंगाबाद प्रथम, वार्ड नंबर 39 महाविद्यालय कॉलोनी, वार्ड नंबर 17 बैरागपुरा, वार्ड नंबर 30 कृष्णा नगर द्वितीय, वार्ड नंबर 38 सिविल लाइन, वार्ड नंबर 13 वृंदावन, वार्ड नंबर 34 राधा निवास में कार्य किया गया।
वही सोमवार को वार्ड नंबर 11-तारसी, 7-लोहवन, 35-वनखंडी, 27-बाद, 40-राजकुमार, 24-सराय आजमाबाद, 31-नवनीत नगर,44-धौलीप्याऊ, 21-चेतन्य विहार, 50-पत्थरपरा, 15-महोली प्रथम, 14-लक्ष्मीनगर यमुनापार, 49-डैम्पीयर नगर, 28-औरंगाबाद द्वितीय, 42-मनोहरपुरा, 36-जयसिंहपुरा, 37-बल्देवपुरी, 52-चन्द्रपुरी, 25-छरौरा, 51-गौशाला में सफाई कार्य को अंजाम दिया गया।
इसके अलावा दो टीमो द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास क्षेत्र में निरंतर सफाई कार्य किया जा रहा है।