मथुरा । राधा वल्लभ मन्दिर में 11 सितंबर को राधाष्टमी मनाई जाएगी। उक्त धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शोभित गोस्वामी ने बताया कि वृंदावन स्थित राधावल्लभ मंदिर में 11 सितंबर को राधाष्टमी भव्य दिव्य रूप से मनाई जाएगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि 10 सितम्बर को शयन आरती के बाद रात्रि 10 बजे मन्दिर के पट पुनः खोले जाते हैं। यह दर्शन वर्ष में एक बार ही किये जा सकते हैं। रात्रि कार्यक्रम में मन्दिर परिसर में ढांढी ढांढिन का नृत्य तथा प्रिया जी की वंशावली का गायन शास्त्रीय संगीत के तहत गाने की परम्परा रही है।