मथुरा। नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई का कार्य और अधिक सुदृढ किये जाने हेतु मशीनों के माध्यम से एवं तकनीकि रूप से सफाई किये जाने हेतु नामित संस्था द्वारा मथुरा एवं वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों, मार्गों, तिराहों-चैराहों के साथ-साथ वार्डों में भी सफाई का कार्य किया जा रहा है जिसका असर जन्माष्टमी पर्व पर दिखाई दिया। जल भराव की समस्या को हटा दिया जाए तो साफ सफाई को इस बार काफी उत्कृष्ट माना जा सकता है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी का कहना है कि नाले/नालियों की सफाई भी रोस्टर अनुसार नियमित रूप से करायी जा रही है एवं खाली प्लाटो की भी सफाई का कार्य अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है । स्थानीय निवासियों के साथ साथ बहार से आने वाले श्रद्धालुओ को स्वच्छता के प्रति सुगमता का अनुभव हो इस हेतु नगर निगम निरन्तर प्रयासरत है।
संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर संपूर्ण शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य किया गया जिसके तहत मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गो, तिराहे चौराहों पर तथा भंडारों के आसपास निरंतर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य किया गया । भंडारों के आसपास विशेष रूप से सफाई कर्मियों की लगाए गए थे तथा वहां पर दोना पत्तल आदि अवशिष्ट पदार्थ को निरंतर साफ कराया गया।
इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत गीता का वितरण किया गया।
मथुरा नगर में लक्ष्मी नगर से राया रोड टाउनशिप क्षेत्र टैंक चौराहा कचहरी बाज़ार डैंपियर नगर बीएसए कॉलेज रोड जन्मभूमि गोविन्द नगर राधिका विहार कॉलोनी कृष्णापुरी चौराहा से जमुना पुल वार्ड न. 39 कृष्णा नगर में एवं वृन्दावन नगर में प्रेम मंदिर छटीकरा रोड पर सफाई का कार्य किया गया।