मथुरा। पुलिस भर्ती परीक्षा में आगरा की एक छात्रा सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर ले गई थी। उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बताया जाता है कि आरसीए परीक्षा केंद्र में यहां आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गहर्रा कलां निवासी महिला अभ्यर्थी अपने कक्ष में परीक्षा दे रही थी। कुछ देर बाद वह टायलेट का बहाना कर चली गई। काफी देर तक न आने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। बाद में उसके लौटने पर तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल फोन बरामद हुआ। बताते हैं वह मोबाइल फोन को केंद्र में नकल करने के उद्देश्य से ले गई थी।
टॉयलेट कक्ष में गूगल पर वह प्रश्नों के उत्तर देख रही थी। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा को गोविंद नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। परीक्षा नोडल अधिकारी एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया मथुरा में 21 केंद्रों पर चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली से 2113 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि मथुरा के 21 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शिता पूर्वक कराए जाने को लेकर पुलिस कर्मियों से ले कर अधिकारी तक केंद्रों पर पहुंच निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार सुबह की पाली में 8496 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 6383 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2113 अनुपस्थित रहे। परीक्षा देनी 75.13 प्रतिशत परीक्षार्थी उपपस्थित रहे।