मथुरा। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी रहे सन 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस आंद्रा वामसी को भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार के निजी सचिव के रूप में की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार श्री वामसी को इसी सप्ताह प्रति नियुक्ति पर जाने के लिए कार्य मुक्त कर देगी।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के दो और आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी मिल गई थी। 2010 बैच के सुजीत कुमार और 2011 बैच के आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई थी । इन दोनों आईएएस अधिकारियों के बाद अब उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति में पहुंच चुके हैं। यह संख्या पिछले सात साल की है । जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभाला है केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
ज्ञात रहे की तेज सरदार आई ए एस श्री वामशी प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले झांसी कुशीनगर आदि में जिलाधिकारी रहे हैं। इसके अलावा विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन रहते हुए उन्होंने हजारों राजस्व केस का निस्तारण कर एक रिकॉर्ड भी बनाया है।