मथुरा। महानगर के सौंख रोड पर मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी एक ईको कार पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सौंख रोड स्थित सिंबोसिस स्कूल के बच्चों को ईको कार जा रही थी।
बताया गया है कि कार सौंख रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। उस समय कार में आधा दर्जन बच्चे सवार बताए गए हैं। कार पलटने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर के एक निजी अस्पताल में सभी बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर हाईवे थाना उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि थाना हाइवे इलाके में सौंख रोड पर नगला माना के पास यह घटना हुई। घटना की जांच की जा रही है।