मथुरा। 10 दिन पूर्व एसएसपी आवास के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपए की नगदी चोरी कर ले जाने वाले 9 महिला पुरुष को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपए तथा चांदी के आभूषण बरामद हुए है। मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल हुए हैं। बीते 12 मार्च को फरीदाबाद निवासी दीपक गुप्ता एसएसपी से मिलने उनके सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आवास पर आए इस बीच श्री गुप्ता आवास के अंदर चले गए और उनका ड्राइवर अर्टिगा गाड़ी की स्टेफनी में पंचर लगवाने कहीं चला गया।
इसी बीच मौका पाकर अज्ञात बदमाश अर्टिगा गाडी का शीशा तोडकर गाडी में रखी अटैची निकालकर ले गये थे जिसमें वादी के कागजात व नगद रूपये रखे हुए थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार मथुरा पर मु0अ0सं0 74/24 धारा 379/427 भादवि पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना वादी ने अपने पैसों का हिसाब लगाने के बाद लिखित प्रार्थनापत्र देकर अपने कथन में बताया कि उसकी अटैची में उस दिन 1,48,000 रूपये थे चार लाख रु नहीं थे। उक्त घटना के खुलासे के लिए 06 टीमों का गठन किया गया । ।
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मय स्वाट टीम के सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य तकनीकी एवं इलैक्ट्रानिक साक्ष्यो के आधार पर 20 मार्च को समय रात्रि 12 बजे के लगभग औरंगाबाद से उक्त गाडी में से रूपयो की चोरी कर ले जाने वाले 4 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया जिसमें से 02 अभियुक्तगण घायल हुए थे जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । अभियुक्तगण के कब्जे से 74,000/- रूपये नगद व चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी व तमंचा बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ के दौरान ये तथ्य प्रकाश में आये कि ये लोग 5 पुरूषों एवं 4 महिलाओ का गैंग बनाकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रेकी कर चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर आज 21 मार्च को कैंट रेलवे स्टेशन मथुरा के पास से उनके अन्य साथी 1 अभियुक्त व 4 अभियुक्तागण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 46,000/- रूपये नगद, चोरी के रूपयों से खरीदे गये सफेद धातु के आभूषण बरामद किये गये । पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक़ इनके नाम सूरज निवासी दिल्ली , विशाल निवासी नई दिल्ली ,करन निवासी दिल्ली
तथा 4 महिला घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में दो लोगो के गोली लगी है।