हनुमान जयंती का पर्व साल 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन पूर्णिमा तिथि पूरे दिन रहेगी। साथ ही चित्रा और स्वाति नक्षत्र रहेगा। हनुमान जी का जन्म चित्रा नक्षत्र में हुआ था। हनुमान जयंती के दिन कुछ धार्मिक उपाय करने से सुख, शांति, आरोग्य और लाभ की प्राप्ति होती है।
समस्याओं से मुक्ति के लिए
हनुमानजी को राम का नाम बेहद प्रिय है। भगवान राम की पूजा करने से हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से राम का नाम लिखें और इसे चढ़ाएं ,ऐसा करने से आपको सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा पीपल के 11 पत्तों पर चन्दन या रोली से राम का नाम लिखकर उसकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें।
कोर्ट-कचहरी या अन्य कष्टों से बचने के लिए
शास्त्रों में हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना गया है। बजरंगवली को चोला चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति मिलती है। जो भक्त हनुमानजी को विधि-विधान से चोला चढ़ाते हैं उसके जीवन में भूत-पिशाच, शनि व ग्रहबाधा, रोग-शोक, कोर्ट-कचहरी के विवाद, दुर्घटना या कर्ज, चिंता आदि परेशान नहीं करते।
विज्ञापन
मनोरथ पूर्ति के लिए
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों, देसी घी या चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा में हनुमान जी को अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो भक्त नियमित रूप से मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमानजी उनकी हर मनोकामना को पूरी करते हैं चाहे वह धन संबंधी इच्छा ही क्यों न हो। यदि आपको कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़े तो अपने मन में हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दीजिए।
आर्थिक लाभ के लिए
मंगलवार को हनुमान जी को लाल, गुलाबी या पीले रंग के पुष्प जैसे गुलाब, गुड़हल, कमल, गेंदा, कनेर या सूर्यमुखी अर्पित करने से आपको सारे सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। इसी प्रकार हनुमानजी को इस दिन तुलसी की माला अर्पित करने से व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त होगा।
बिगड़े काम बनाने के लिए
यदि आपके काम बिगड़ रहे है या फिर मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप मंगलवार के दिन किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं और उसे मंदिर में ही भक्तों को बांटे तथा शेष प्रसाद स्वयं व अपने परिवार को ग्रहण करायें। इस प्रकार आपको लगातार गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।
हनुमान जयंती पूजा मंत्र
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के ‘ॐ हनु हनु हनु हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से जीवन में आया हर संकट नष्ट हो जाता है और हनुमान जी की कृपा व्यक्ति एवं उसके पूरे परिवार पर बनी रहती है।
हनुमान जयंती शुभ रंग
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को लाल या पीला रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए। वहीं, हनुमान जी को लाल या नारंगी या पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
हनुमान जयंती भोग
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को केले, बेसन के लड्डू या बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। इस दिन हनुमान जी को उनका प्रिय भोग लगाने से घर धन-धान्य से भरा रहता है।
हनुमान जयंती आरती (Hanuman Jayanti Aarti 2024)
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।। जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।। दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।। लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।। पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।। सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।। लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से हनुमान जयंती के दोपहर के विशेष मुहूर्त के बारे में जान सकते हैं। साथ ही, पूजा विधि, मंत्र, रंग, भोग, उपाय, आरती से जुड़ी समस्त जानकारी भी ले सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।