मथुरा। शुक्रवार तड़के भीषण अंधण तूफान तेज बारिश से महानगर सहित समूचे जनपद में हाल-बेहाल हो गए। महानगर के नए बस स्टैंड और भूतेश्वर तिराहा अंडर पास पर भारी मात्रा में जल भराव होने से आम नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जल भराव की निकासी के लिए मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी अपनी टीम के साथ नया बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे वहां उन्होंने ट्रैक्टर जेसीबी लगावाकर जल निकासी कराई।
निगम के दो दर्जन सफाई कर्मी अपने संसाधनों के साथ जल निकासी के कार्य में जुटे देखे गए। नया बस स्टैंड अंडर पास पर कई वाहन फंस गए जिनको निगम कर्मियों ने ट्रैक्टर जेसीबी से नगर आयुक्त की मौजूदगी में निकलवाया। बे मौसम की तूफानी इस बारिश से बिजली संकट गहरा गया वही फसल को भी नुकसान की बात बताई जा रही हैं। तेज आंधी के चलने से दर्जन स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण बिजली की लाइन टूट हो गई जिनके चलते दोपहर तक बिजली सप्लाई ठीक से सुचारू नहीं हो सकी थी। शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई न होने से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए निगम की कई टीमें अलग-अलग स्थान पर कार्य में लगी हुई है।
प्रातः 4 बजे के करीब बिजली की तेज गड़गड़ाहट से गहरी नींद में सोते हुए बृजवासियों एकदम घबरा गए। काफी हिस्सों में सुबह 4:00 बजे से गई विद्युत सप्लाई दोपहर 1 बजे तक नहीं आ पाई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी बारिश और अंधण की संभावनाएं बनी हुई है। हालांकि इस बारिश से तापमान एक डीएम दम गिर गया है।
बारिश से सड़कों पर पानी लबालब भर गया। घरों, दुकानों और प्राइवेट अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया। अड़ींग कस्बे में लोग बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए।