मथुरा। महानगर की महिला चिकित्सकों महिला की सोसाइटी मथुरा ऑब्स एंड गायनैक सोसाइटी( मोग्स) द्वारा महिला दिवस पर बच्चेदानी के मुँह का (सर्वाइकल) कैंसर के ख़िलाफ़ टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में महिला चिकित्सक प्रेसिडेंट डॉ भावना शर्मा व और सचिव डॉ अनु गोयल ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि 8 मार्च से 9 साल से 45 साल तक की महिलाएँ अपना टीकाकरण रियायती दरों में करवा सकती है। यह टीकाकरण डॉ.शीला शर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल मसानी रोड और गोपी कृष्ण हॉस्पिटल जनरल गंज पर कराया जा सकता है । सामान्य टीके द्वारा इसकी बचाव और रोकथाम की जा सकती है जो कि 9 साल से ऊपर की बच्चियों में लगाया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. वर्षा तिवारी डा.दीपशिखा डॉ.मधु अग्रवाल डॉ.रजनी डॉ.मुक्ति डॉ.आरती गुप्ता डॉ.एस.के.वर्मन डॉ.वर्तिका डॉ.शिखा डॉ.नीता जैन ने बताया कि बच्चेदानी के मुँह का कैंसर महिलाओं में पाये जाने वाला दूसरा मुख्य कैंसर है और भारत में बाक़ी देशों के मुक़ाबले इसके सबसे अधिक केस पाए जाते हैं ।