मुख्यमंत्री के दौरे का दिखने लगा असर, कल से शुरू होगी ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे का असर दिखाई देने लगा है अब समूचे जनपद में घर-घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। इस व्यवस्था का नाम है ऑक्सीजन ऑन व्हील।
रविवार को मथुरा आए मुख्यमंत्री के दूत नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने घर-घर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री पहुंचाने की प्लानिंग बनाई है। इस सिस्टम का औपचारिक शुभारंभ सोमवार सांय हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा । सूत्रों के अनुसार जनपद के सभी 10 ब्लॉक एवं नगर निगम सीमा के लिए तेरह अलग-अलग ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक ब्लॉक पर एक- एक जबकि नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन गाड़ी रखी गई है । 400 ऑक्सीजन सिलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 100 सिलेंडर मथुरा वृंदावन के लिए आवंटित किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ एवं नगरीय क्षेत्र के पर्यवेक्षण अधिकारी नगर आयुक्त अनुनय झा रहेंगे। नोडल अधिकारी के रूप में देहात क्षेत्रों में डिप्टी कलेक्टर/ एस डी एम और नगर में सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल कार्य देखेंगे।
सूत्रों के अनुसार आक्सीजन ऑन व्हील का सिस्टम यह रहेगा कि जिस मरीज का ऑक्सीजन लेवल 85 से 94 के बीच का है वह कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 0565-2974269 , 0565-2974270 पर सूचना देगा। 2 घंटे में ही गाड़ी उसके घर पर पहुंच जाएगी और दो सिलेंडर पूर्ण नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। उसके उपरांत आर आर टीम को मरीज के घर भेजा जाएगा यदि चेकिंग में मरीज का लेबल 85 से कम मिलता है तो उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा । प्रतिदिन मरीज को पहले 4 दिन 2 सिलेंडर दिए जाएंगे लेवल यदि यही रहता है तो 3 दिन 2 सिलेंडर दिए जाएंगे।
जिला प्रशासन की व्यवस्था से सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना से जूझ रहे लोगों को होगा। इस समय प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज सफाई फागिंग और कोरोना किट पहुंचाने पर लगा रखी है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.