मथुरा । चार्टर्ड एकाउंटेंसी की दोनों परीक्षाओं को पास करने वाली महानगर की सलोनी अग्रवाल का नाम इन दिनों चर्चा में है। राजेन्द्र अग्रवाल व श्रीमती मंजू अग्रवाल की पुत्री सलोनी ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षाओं के दोनों ग्रुप पास कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है।उ नकी इस उपलब्धि से परिवार व वैश्य समाज में हर्ष की लहर है। सलोनी ने अपना आर्टिकलशिप वीडियो इंडिया गुरुग्राम से पूरा किया। जहां उन्होंने ऑडिट एवं फाइनेंस के क्षेत्र में मजबूत नींव रखी। उसके बाद उन्होंने एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड बेंगलुरु में अपनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पूरी की। जिससे उन्हें कॉरपोरेट जगत में व्यावहारिकता का अनुभव प्राप्त हुआ। बताते चलें कि उनके भाई विपुल अग्रवाल सन 2020 में सीए बने थे। वर्तमान में वह गुरुग्राम के क्रिएटर टेक स्टार्टअप में फाइनेंस हेड के रूप में कार्यरत हैं तथा प्रोजेक्ट मथुरा नामक एक पर्यावरणीय सामाजिक पहल के संस्थापक भी हैं। सलोनी की उपलब्धि सभी युवा छात्राओं के लिए प्रेरणा का शोध बन गई है।