मथुरा। छाता और मांट में एसडीएम रहे सन 2015 बैच के आईएएस अधिकारी राज पैंसिया को शासन ने आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री पेंसिया वर्तमान में फर्रुखाबाद जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। आईएस राज पेंसिया की गिनती बहुत ही कुशल कर्मठ योग्य ईमानदार युवा अधिकारियों में की जाती है। वह जिस जिले में भी जाते हैं वहां अपने कार्यों की छाप छोड़ते हैं तथा आम जनता से हर समय संवाद करने में अग्रणी रहते हैं। मथुरा में भी इन्होंने छाता तहसील को आईएसओ 2001 का सर्टिफिकेट दिला कर पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया था। निर्वाचन आयोग ने उनको उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2019- 2020 में पुरस्कृत किया था। भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उनको सम्मानित किया है।
फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए श्री पेंसिया ने पेय जल संरक्षण स्कूली व्यवस्था संवारने के साथ-साथ अनेक जनहित के कार्य संपादित कर काफी लोकप्रियता हासिल की हुई है।
राजपथ से बातचीत के दौरान श्री पेंसिया ने कहा कि वह आज कल में आगरा में पदभार ग्रहण कर लेंगे। उनकी मंशा रहेगी कि राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कारों को टॉप प्राईटी पर अमलीजामा पहनाया जाए।
फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने श्री पेंसिया को नई पारी की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि श्री पेंसिया ने उनके साथ फर्रुखाबाद जिले को विकास की दिशा में ले जाने के लिए काफी अति संतोषजनक प्रयास किए थे जिनको लेकर शासन ने सराहना की थी।