मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रही क्रेटा कार सुरीर क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में टकराने के बाद फंस गई। कार को ट्रक करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ निवासी पांच लोग रविवार तड़के क्रेटा कार में नोएडा से यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा की ओर जा रहे थे तभी सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 88 के समीप अचानक अनियंत्रित होने पर कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार फंसने के बावजूद रोकने के बजाए चालक ने ट्रक को भगा ले जाने का प्रयास किया। वहां से निकल रहे दूसरे वाहन सवार यह नजारा देख सहम गए और उन्होंने शोर मचाते हुए ट्रक को रोकने के लिए कहा। फंसी कार बाहर न निकलते देख चालक ने ट्रक को किनारे लगा दिया। इसके बाद राहगीरों की मदद से ट्रक चालक ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद हादसे की पुलिस को सूचना दी।
सुरीर एसएसआई प्रवीण पांडेय ने बताया कि हादसे में कुसुमा पाठक, महावीर जैन और सुनीता जैन निवासी चंडीगढ़ घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले भाष्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से स्वजन उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए हैं। दो अन्य को मामूली चोट आई है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। बता दें कि यह कोइ नई घटना नहीं है। एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार और झपकी आने के चलते आये दिन होने वाले हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।