मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा को विश्व की मानी जानी स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली संस्था, एडु रैंक द्वारा पशु विज्ञान श्रेणी में देश में प्रथम स्थान दिया गया है। स्वतंत्र रूप से विश्व के 183 देशों की 14,131 विश्वविद्यालयों को उनके शोध करने के कार्य शैली, शोध पत्रों के प्रकाशन तथा संस्थान के पुरातन छात्रों के पुनर्मिलन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए विश्व के उच्च शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग घोषित करता है।
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय ने एडु रैंकिंग में पशु विज्ञान श्रेणी में देश में प्रथम स्थान एशिया में 16वां स्थान तथा विश्व में 143वां स्थान प्राप्त किया है । विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के कठिन परिश्रम एवं मार्गदर्शन को जाता है । प्रो श्रीवास्तव के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय देश के समस्त पशु विज्ञान संस्थानों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षकों अधिकारियों, कर्मचारीयों तथा छात्र-छात्राओं के अथक प्रयास एवं सहयोग का परिणाम बताया ।