गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा की तैयारियों में नगर पंचायत तेजी से व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। नगर पंचायत द्वारा परिक्रमा मार्ग से निराश्रित गौवंश को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है।
बता दे की 21 किलो मीटर परिक्रमा मार्ग में निराश्रित गौवंश विचरण करता है। ये गौ वंश नजदीकी राजस्थान बॉर्डर सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों से परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करता है। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। निराश्रित गौ वंश श्रद्धालुओं को असुविधा उत्पन्न न करे इसके लिए जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत गोवर्धन द्वारा गौवंश को पकड़वा कर गौ शालाओं में भेजा जा रहा है।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया की 21 किलो मीटर गिरिराज परिक्रमा मार्ग में निराश्रित गौ वंश की तादाद अधिक है। 05 जुलाई से नगर पंचायत सुपरवाइजर सुभाष तिवारी के निर्देशन में कर्मचारियों की 06 सदस्यीय टीम द्वारा कैटल कैचर के माध्यम से गौ वंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। 03 दिन में करीब 45 गौ वंश पकड़ कर गौशालाओं में भेजे जा चुके है। नजदीकी राजस्थान बॉर्डर के गांव पूंछरी पर भी वहा के सरपंच के साथ मिलकर गौवंश बॉर्डर से परिक्रमा में प्रवेश न करे इसके प्रयास जारी है। अभी नगर निगम से एक और कैटल कैचर वाहन उपलब्ध हो जाने पर गौ वंश पकड़ने की गति बढ़ जाएगी। प्रयास किए जा रहे है कि मेला शुरू होने से पहले सभी गौ वंश परिक्रमा मार्ग में से पकड़वा लिए जाए।