कोसीकलां। शहर के मैन बाजार से सटे सरायशाही में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है। शाम होते ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। खुलेआम चल रहे इस कारोबार पर न तो पुलिस की नजर है और न ही वह इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार लगातार बढता जा रहा है। स्थानीय लोग कई बार पुलिस को शिकायत देकर इस पर प्रतिबंध लगाने की फरियाद लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर शहरवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्यक्त है। सट्टे के धंधे को लेकर कई बार मारपीट व पथराव भी हो चुका है।
दरअसल शहर में पर्ची व ताश के पत्ते के सहारे सट्टे का खेल सरायशाही में लंबे समय से चल रहा है। सट्टे के इस बाजार में जाना वाला हर व्यक्ति अपनी जेब ढीली कर रहा है। दिनों दिन बढते इस कारोबार में सट्टा संचालक मोटी रकम हासिल कर रहे हैं जिन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बढते सट्टे व जुए के कारोबार के चलते आसपास के लोग काफी परेशान हैं। उनका आरोप है कि अगर इन लोगों के खिलाफ कुछ कहा जाता है तो वो जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार स्थानीय लोग सट्टा संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोेगों का कहना है कि शरारती तत्व शराब पीकर सट्टा लगाने आते हैं। जिसकी वजह से वह परेशान होते हैं। सट्टे के कारण युवकों पर जहां बुरा प्रभाव पड रहा है वहीं शराब के नशे में धुत यह गालियां भी देते हैं। इससे महिलाऐं भी परेशान हैं। जरूरत पडने पर वह घरों से निकलने में संकोच करती हैं। सट्टे के इस धंधे को लेकर पूर्व में मारपीट, पथराव की कई घटनाऐं हो चुकी हैं। लोगो का कहना है सट्टा कारोबार को इलाका पुलिस का बरदहस्त प्राप्त है।