वसूली की इस उपलब्धि पर महापौर और नगर आयुक्त ने कर विभाग के कर्मियों को किया सम्मानित
मथुरा । राजस्व वसूली में मथुरा वृंदावन नगर निगम ने नया रिकार्ड बनाते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 34 करोड़ रुपए के सापेक्ष 43 करोड़ की वसूली की गई है। उत्तर प्रदेश में इस विशेष उपलब्धि पर मथुरा वृंदावन नगर निगम के कर विभाग से जुड़े अभी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित समारोह के दौरान महापौर विनोद अग्रवाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80 करोड़ रुपए की वसूली पर कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही नगर निगम में अवस्थित भवन स्वामियों से प्राप्त आपत्तियों का गुणवत्तापूर्वक/ससमय निस्तारण कराने के लिये निर्देशित किया गया। जिससे नगरवासी अपने कर का भुगतान सुगमता से कर सकें। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विशेष वसूली शिविर आयोजित कराकर, वार्ड वार कर वसूली कराई जाएगी। इसके लिए विभाग को मोबाइल टैक्स वैन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नगर निगम के बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर अधिनियम में दी गयी व्यवस्थाओं के अन्तर्गत प्रभावी वसूली की कार्यवाही कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
कर विभाग के कर्मचारियों द्वारा निर्धारित ड्रैस कोड में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट सदस्य अंकुर गुर्जर एवं पार्षद बृजेश अहेरिया एवं कर विभाग के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, कर निर्धारण अधिकारी रामेश्वर दयाल, कर अधीक्षक उम्मेद सिंह व ब्रज कुमार एवं राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार, यादवेन्द्र कुमार, जीशान व राकेश कुमार के साथ कर विभाग के कर समाहर्ता एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।