मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 1054 करोड़ का आय प्रस्तावित बजट पर मुहर लगा दी है। बजट में पूंजीगत प्राप्ति अनुमानित आय 494 करोड़ और राजस्व प्राप्ति में 560 करोड़ प्रस्तावित की गई है। इस के साथ ही बोर्ड ने हनुमत विहार आवासीय योजना एवं गोविन्द विहार आवासीय योजना के आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण खोलने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है। आजकल में रेरा का प्रमाण पत्र मिलते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी
आगरा आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 101वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। पूर्व बैठक के प्रस्तावों पर अमल को लेकर नाराजगी भी जताई गई। प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2023-24 का वास्तविक एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित आय-व्यय बजट प्रस्तुत किया गया। अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पूंजीगत एवं राजस्व मद में लगभग 641 करोड़ प्राप्ति का पुनरीक्षित अनुमान रखा गया था जिसके सापेक्ष मार्च 2024 तक 416 करोड़ की प्राप्ति हुई है। पुनरीक्षित बजट के विभिन्न मदों से लगभग 50 प्रतिशत वास्तविक आय प्राप्ति हुई। लक्ष्य से पीछे रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में इसे बढ़ाकर 1054 करोड़ कर दिया गया है।
बजट के साथ एक और अहम फैसला लेते हुए मंडलायुक्त ने प्राधिकरण की हनुमत विहार आवासीय योजना के 237 भूखण्डों एवं गोविन्द विहार आवासीय योजना के 119 आवासीय भूखण्डों का आंवटन के लिए पंजीकरण खोलने की अनुमति के संबंध में कुछ संशोधनों के साथ प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी। साथ ही राजस्व ग्राम रहीमपुर में चिन्हांकन की गयी लगभग 93 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने के लिए 15 दिनों में भू स्वामियों से सहमति लेने भूमि का मूल्यांकन कराने के उपरांत संबंधित पत्रावली पर स्वीकृति लेने के बाद ही भूमि क्रय की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इससे पहले मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने विगत 100वीं बोर्ड बैठक के कार्यवत्त प्रस्तुत किया। विगत बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन आख्या पर चर्चा की गयी जिसमे रूक्मणी विहार आवासीय योजना में अधिग्रहित गाटाओं के अतिरिक्त भूमि पर भी विकास कार्य कराये जाने की लापरवाही पर डीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाने, फरवरी माह से अब तक सिर्फ निगम को केवल एक काॅलोनी हस्तांतरित करने की कार्रवाई, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग संबंधी आदेश का अनुपालन न होना तथा अवैध निर्माणों के खिलाफ की गयी कार्यवाही में लापरवाही मंडलायुक्त की नाराजगी का कारण बनी है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एस बी सिंह नगर आयुक्त शशांक चौधरी सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ओएसडी प्रसून द्विवेदी मुख्य लेखाधिकारी नागेंद्र कुमार त्रिपाठी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम सहयुक्त नियोजक अशोक कुमार नामित सदस्य नवीन कुमार मित्तल और डॉ. डी एन गौतम आदि मौजूद रहे।