वृंदावन। नगर की सफाई और पेयजल व्यवस्था आदि को लेकर वृंदावन जोन के पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा गहन मंथन किया ।
बैठक में उपसभापति मुकेश सारस्वत द्वारा वार्ड में नलकूपों पर नियुक्त कर्मचारियों की जॉच एवं हेड पम्प लगाये जाने का मुददा उठाया गया जिस पर नगर आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल को निर्देशित किया गया कि नलकूपों पर समय-समय पर औचक निरीक्षण करें एवं पार्षदगणों से समन्वय स्थापित कर वार्डो में जरूरत के आधार पर नवीन हैण्ड पम्प लगाये जाने हेतु डिमाण्ड भेजने तथा एक सप्ताह के अन्दर सम्पूर्ण वृन्दावन क्षेत्र में नल कनैक्शनों का सर्वे कर अवैध कनैक्शनों को काटे जाने हेतु अभियान चलाया जाए । वार्ड नं. 34 के पार्षद प्रतिनिधी सतीश बघेल द्वारा डोर टू डोर कलैक्शन न किये जाने की शिकायत की गयी जिसमें नगर आयुक्त द्वारा डोर टू डोर कलैक्शन एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जॉच कराये जाने तथा ग्रुप बनाकर प्रतिदिन की फॉटो बनाकर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सफाई के फॉटो ग्रुप में डाले जाने हेतु सुरेश चन्द मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए। इसके अलावा सम्पूर्ण वृन्दावन नगर में नाले की सफाई व्यवस्था को रोस्टर बनाकर नालों की सफाई करा ने के आदेश दिए है । वृन्दावन नगर एवं परिक्रमा मार्ग समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाये ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अन्धकार से किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कुमार कौशिक अधिशासी अभियन्ता सिविल रिजवान अहमद अधिशासी अभियन्ता जल राम कैलाश सहायक अभियन्ता जल नन्दकिशोर सहायक अभियन्ता सिविल विक्रमाजीत अवर अभियन्ता सिविल अरूण कुमार प्रधान लिपिक श्रीगोपाल वशिष्ठ उपसभापति मुकेश सारस्वत पार्षद राधाकृष्ण पाठक डॉ. रूपकिशोर वर्मा वैभव अग्रवाल सतीश बघेल पंकज अरोड़ा शशांक शर्मा सुमित गौतम राजू गोवर्धन प्रधान धर्मपाल आदि उपस्थित रहें।