मथुरा । नौहझील थाना क्षेत्र के गांव सिद्दीकपुर स्थित बंबे में गुरुवार को तैरते मिले अज्ञात वृद्ध के शव की शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस द्वारा कर ली गई और सूचना परिजनों को दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बंबे में मिले शव की पहचान 80 वर्षीय मोतीराम निवासी मकान नंबर 214 एच ब्लॉक सेक्टर 9 पुराना विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे नवीन ने बताया कि उनके पिताजी 22 मई को नाती धैर्य सिंह को ट्यूशन से लेकर घर पहुंचे और घर से बाहर घूमने की कहकर निकले जो कि देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों द्वारा खोजबीन पर पता चला कि वह रेलवे स्टेशन गाजियाबाद पहुंचे थे और उनकी एक दुकानदार के कैमरे में सीसीटीवी फुटेज भी दिखी। जिसके बाद परिजनों ने रेलवे थाना गाजियाबाद व रेलवे थाना दनकौर में पुलिस को घटना से अवगत कराया। सोशल मीडिया पर पेम्प्लेट्स वायरल होने के बाद नौहझील पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है। शनिवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही धेर्य टूट गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।