प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे। अज्ञात अपराधी ने उनके कमरे की खिड़की से उनके ऊपर गोली चलाई। गोली उनके सीने में जाकर लगी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह किराये पर कमरा लेकर यहां रह रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि पूरा मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र का है। यहां इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के समय एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी।
पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को भोर में भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे। तभी खिड़की से अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी। उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंन बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि एन एन मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। इस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर के साथ ही आम नागरिक भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।