वृंदावन। शनिवार को मण्डल आयुक्त ऋतू माहेश्वरी द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था, वेंडिंग जोन व्यवस्था एवं राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था एवं वेंडिंग जोन व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत रूकमणि विहार मल्टीलेबल कार पार्किंग से रमणरेती पुलिस चौकी तक कराई जा रही स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को आईटीएमएस के अंतर्गत प्रतिदिन किए जा रहे ट्रैफिक चालान की संख्या में वृद्धि किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही नगर में स्मार्ट लाइब्रेरी एवं फसाड लाइटिंग का कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रेषित किए जाने के आदेश किये । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया गया कि इसी प्रकार निरंतर अभियान चलाकर नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त एवम स्वच्छ रखा जाए।